https://www.purvanchalrajya.com/

थाना समाधान दिवस के अवसर पर भिटौली थाने पर कई मामलों का हुआ निस्तारण



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

महराजगंज, भिटौली थाना पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और निस्तारण कराया। कार्यक्रम में उनके समक्ष भूमि विवाद व मारपीट से जुड़े शिकायती प्रार्थना पत्र आए। मौके पर शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया। शेष प्रार्थना पत्र को टीम गठित कर एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप आने वाली शिकायतों

का गुणवत्तापूर्वक समय से निस्तारण करेंगे। थाना प्रभारी ने निर्देशित किया कि गांव में अशांति फैलाने वालों को चिन्हित कर शांतिभंग में पाबंद करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

इस मौके पर थाना अंतर्गत समस्त चौकी प्रभारी,ग्राम प्रधान,हल्का लेखपाल,हल्का कानूनगो,पत्रकार गण मौजूद रहे।

घुघली के सभागार कक्ष में ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति की हुई बैठक 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

 क्षेत्र पंचायत परिसर घुघली के सभागार कक्ष में सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति जनपद महाराजगंज में मासिक बैठक शनिवार को की गई जिसमे कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) 95 की राष्ट्रीय आंदोलन समिति (एनएसी) के सदस्यों ने रविवार को शहर में बैठक की और ईपीएस सदस्यों के लिए न्यूनतम मासिक पेंशन 7,500 रुपये प्रति माह प्लस महंगाई भत्ता (डीए) की अपनी लंबे समय से लंबित मांग के शीघ्र कार्यान्वयन के लिए चर्चा किया।उन्होंने कहा कि देश भर में करीब 78 लाख ईपीएस-95 पेंशनभोगी हैं, जिन्हें 30 से 35 साल से ज़्यादा सेवा देने के बाद भी बहुत कम पेंशन मिल रही है। इसलिए सदस्यों को 7,500 रुपये प्लस डीए और स्वास्थ्य लाभ की मांग जायज़ और उचित है, उन्होंने कहा। अन्य मांगों में पेंशन भोगी की मृत्यु की स्थिति में नामांकित व्यक्ति को पूरी पेंशन देना शामिल है।सम्मेलन में ई पी एस पेंशन भोगियों को लाभ उठाने के तरीके के बारे में जानकारी देने का भी प्रयास किया गया।इस कार्यक्रम मे बीपी मिश्रा, कृति प्रकाश नायक, हनुमान सहाय ,चंद्रशेखर पाठक ,सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव, शिवम अनिरुद्ध पटेल ओमप्रकाश,जितई ,राज मंगल, सच्चिदानंद श्रीवास्तव ,सुकई निषाद, श्रवण कुमार ,ब्रजनाथ सिंह,नागेंद्र सिंह,जितेंद्र सिंह,अली हुसैन ,शमशुल हुदा आदि बहुत लोग सामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments