https://www.purvanchalrajya.com/

बिना परमिट की काटी गई सागौन की लकड़ी,अब तक नही हुई कार्यवाही

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली  पल्टू मिश्रा

जनपद महराजगंज के भिटौली थाना अंतर्गत धर्मपुर आरा मशीन संचालक की दबंगई सामने आई है ,जिसे ना तो प्रशासन का डर है ,ना ही किसी का भय जहां प्रशासन द्वारा हरे पेड़ बिना परमिशन काटने पर रोक लगाई गई है, लेकिन दबंग आरा मशीन संचालक द्वारा ग्राम सभा धर्मपुर बड़ा टोला निवासी रामकृष्ण पुत्र नगु चौधरी के दरवाजे पर लगा लाखों का सागौन बिना परमिशन कटवा लिया ।इसकी भनक, तक किसी को नहीं लगी धर्मपुर के ग्रामीणों ने बताया कि रेंज विभाग की मिली भगत से इसके द्वारा लाखों रुपए का पेड़ बिना परमिट  ही कटवा लिया जाता है ,इसके ऊपर कोई कार्रवाई तक नहीं हो पाती है।

मामला तब प्रकाश में आया जब इसकी सूचना किसी ने DFO विकास यादव को दी सूचना पाते ही तत्काल संज्ञान लेते हुए रेंजर को मौके पर भेजा लकड़ी भी बरामद हुई लेकिन रेंजर द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।यह आरा मशीन ठीक भिटौली थाने के मुंह के सामने ही मौजूद है।पूछे जाने पर बात करते हुए रेंजर विजय कुमार ने बताया कि लकड़ी बरामद हुई है और राजेंद्र जैसवाल केआरामशीन की भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments