पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज के घुघली ब्लाक अंतर्गत दैनिक जागरण प्रतिनिधि व राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के सदस्य अनुज तिवारी जी के बड़ी माता जी का आज पूर्वाह्न करीब 1:30 बजे 98 वर्षीया सरस्वती देवी का देहावसान हो गया। जिसमें जनपद से आए पत्रकार गण एवं राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के पदाधिकारी और सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर, गायत्री महामंत्र तथा महामृत्युंजय महामंत्र के द्वारा एक शोक सभा किया। पत्रकारों ने कहा यह माता मात्र अनुज तिवारी की ही माता रही आज जगत माता के रूप में हम लोगों का साथ छोड़कर चली गई परमात्मा उनके पार्थिव शरीर को अपने चरणों में स्थान दें। इस मौके पर राजा राम गुप्ता, कैलाश सिंह, जयप्रकाश जयसवाल ,राकेश जायसवाल, विपिन सिंह ,पलटू मिश्र, रंजीत मोदनवाल ,ओंकारेश्वर मिश्रा, विकास कुमार यादव ,अजीत मौर्य, जितेंद्र सिंह ,धर्मेंद्र सिंह ,परमानंद तिवारी ,मारकंडे दुबे, श्याम सुंदर गौण ,राधेश्याम पांडे ,शिवरतन, जयप्रकाश सिंह ,आदि शामिल रहे।
0 Comments