https://www.purvanchalrajya.com/

शिक्षण संस्थान सहित अर्ध सरकारी समेत सरकारी कार्यालयों पर हुआ झण्डारोहण


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी तथा गैर सरकारी के साथ शिक्षण संस्थानों पर विभागाध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में भृगु भूमि इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल हरपुर बहुआरा में प्रबंधक शैलेश कुमार तिवारी, जे टी एम पब्लिक स्कूल बिंगही में प्रधानाचार्य रवि रंजन सिंह, अभय शंकर चतुर्वेदी, श्री राजमुनी देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोहुआं में राज बिहारी सिंह, रामसिद्ध इंटर कालेज सोनवानी में प्रधानाचार्य अशोक कुमार तिवारी, प्राथमिक विद्यालय बिंगही में प्रधानाचार्य विपिन बिहारी तिवारी, प्रभात कुमार उपाध्याय, साथ ही प्राथमिक विद्यालय सोनवानी के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई। इसके साथ ही ग्राम प्रधान सोनवानी के पंचायत भवन सुमन मिश्रा जय मिश्र, समरथपाह में प्रधान ब्रजेश कुमार द्वारा झण्डारोहण किया गया, वही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अधीक्षक डा मुक्कर्रम द्वारा झण्डारोहण किया गया। वही बांसडीह रोड पर थानाध्यक्ष अखिलेश पांडेय समेत पूरा चौकी पर चौकी इंचार्ज अजय सिंह द्वारा झण्डारोहण किया गया। शांति पब्लिक शिक्षण संस्थान बिंगही में गणतंत्र दिवस के आवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे स्कूल के छोटे छोटे बच्चों द्वारा डांस प्रोग्राम, भाषण, नाटक के साथ अनेक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। उक्त अवसर प्रबंधक उमेश कुंवर, रमेश कुंवर, समाजसेवी दीपक तिवारी, सोनू कुंवर, ददन तिवारी, जिला पंचायत प्रतिनिधि अजय पांडेय, समाज सेवी मोहन गुप्ता ने बच्चों को पुरस्कार आदि वितरित किया।


Post a Comment

0 Comments