https://www.purvanchalrajya.com/

अज्ञात वाहन की टक्कर में बुलेट सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

बलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बैरिया थाना क्षेत्र के सुघर छपरा मोड़ के पास सोमवार की देर रात में अपने रिश्तेदारी से लौट रहे बुलेट सवार युवकों की अज्ञात वाहन की टक्कर में हल्दी थाना क्षेत्र के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया वही दूसरे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के बादिलपुर निवासी रंजन यादव पुत्र जनार्दन यादव (25) वर्ष अपने दोस्त नई बस्ती निवासी पप्पू यादव पुत्र व्यास यादव (22) रिश्तेदारी श्रीपालपुर में बुआ की लड़की का जन्मदिन मनाकर वापस घर लौट रहे थे। अभी वो सुघर छपरा के पास पहुंचे थे कि तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों तथा पुलिस की मदद से इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने रंजन यादव को मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल पप्पू यादव को चिकित्सकों ने इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। बैरिया प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि दोनों लोग दोस्त थे। वह दोनो दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज में अपने रिश्तेदारी से सोमवार की देर रात घर लौट रहे थे कि सुघर छपरा ढ़ाला के पास सामने से आ रही अज्ञात वाहन से बुलेट की टक्कर हो गई। जिससे रंजन यादव की मौत हो गई। मृतक रंजन के चाचा हरेंद्र यादव के तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments