https://www.purvanchalrajya.com/

बरियारपर टोले पर लगी आग, हुआ काफी नुकसान


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

जनपद महराजगंज केभिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बरियारपुर के टोला बगहिया मे अचानक एक घर में आग लग गई। ग्राम पंचायत बरियारपुर टोला बगहिया निवासी दुखी गुप्ता के घर में ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर घर के लोग अपना हाथ पैर सेक रहे थे कि, तभी अचानक बगल में रखी फ्रिज के नीचे लगे स्टैंड में आग लग गई देखते ही देखते आग अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी।मौके पर पहुंची अग्निशमन वाहन और अगल बगल के ग्रामीणों द्वारा काफ़ी मेहनत के बाद आग पर काबु पाया गया।इस कड़ी मेनहत के बावजूद भी गृह स्वामी का काफी नुकसान हुआ है



Post a Comment

0 Comments