पूर्वांचल राज्य समाचार
पीलीभीत/बिलसंडा, पूर्व मुख्य मंत्री मुलायम सिंह यादव के भाई राजपाल यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शोकसभा आयोजित की। बीसलपुर में आयोजित इस शोकसभा में पार्टी की पूर्व प्रत्याशी और राष्ट्रीय सचिव महिला सभा दिव्या गंगवार ने दिवंगत आत्मा को श्रृद्धांजलि देकर परिवार को असीम दुःख सहने की कामना की। इस अवसर पर दिव्या गंगवार के साथ चौधरी प्रदीप पटेल, सालिक राम गंगवार, तोता राम सागर, सुरेश कुमार, रूप लाल महातिया, भूदेव गंगवार, अभिषेक, पंकज, मुकेश पाठक सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
राजपाल यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में काफी लंबे इलाज के बाद निधन हो गया था। उनके निधन की सूचना मिलने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शोकसभा आयोजित की और दिवंगत आत्मा को श्रृद्धांजलि दी।
0 Comments