पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
सहकार भारती का स्थापना दिवस शुक्रवार को मनाया गया जिसमें नई कार्य कारणी का कार्य परिचय हुआ और सदस्यता भी ग्रहण कराई गई।सहकार गीत ए शुरू कर और समापन मंत्र की आहुति देकर किया गया। यह कार्यक्रम बरवां खुर्द मे मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि संयोजक सतीश शुक्ला मंडल गोरखपुर ,महाराजगंज के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे, संगठन प्रमुख रत्नेश पांडे, सुशील तिवारी, जिला कोऑर्डिनेटर बृजेश गुप्त,मीडिया प्रभारी नागेंद्र मोदनवाल,जिला स 0प्र0सुनील पांडे, संजय सिंह, छांगुर यादव ,चंद्रिका पटेल ,योगेश सिंह ,सूरज, श्यामू रौनियार, जय हिंद आदि समर्थक उपस्थित रहे।
0 Comments