https://www.purvanchalrajya.com/

डी 0पी 0एक्ट अंतर्गत फरेंदा के वारंटी को भेजा गया न्यायालय


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो

 महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा


पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन मे व क्षेत्राधिकारी नौतनवा/फरेन्दा जय प्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष प्रशान्त पाठक के देख रेख उ0नि0 अख्तर आलम उ0नि0 अरुण कुमार हे0का0 सुधीर यादव द्वारा मजिस्टेट जे0एम0 फरेन्दा महराजगंज से निर्गत अ0सं0 375/07, वाद सं0 53/08 धारा 498ए,306 भादवि व ¾ डी0पी0एक्ट थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज। से सम्बन्धित वारण्टी राजू सहानी पुत्र चन्द्रजीत निवासी डड़वार बुजुर्ग थाना फरेन्दा जनपद महराजगंज उम्र करीब 42 वर्ष को दिनांक- 19.01.2025 समय 14.00 बजे डड़वार बुजुर्ग से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया। 

  ।

Post a Comment

0 Comments