राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। भाजपा की सहयोगी दल निषाद पार्टी द्वारा संवैधानिक अधिकार यात्रा बांसडीह विधानसभा में एक जनवरी को निकाली जायेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा यूपी के कैबिनेट मंत्री डा. संजय निषाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आईटी सेल मिठाई लाल निषाद तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय शंकर पाण्डेय कनक ने बताया कि रेवती बस स्टैण्ड हनुमानगढ़ी मंदिर से संवैधानिक अधिकार यात्रा शुरू होगी। सहतवार में यात्रा का कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। वहां से यात्रा बांसडीह पहुंचेगी। जहां नगर पंचायत बांसडीह में पैदल भ्रमण होगा। तत्पश्चात नारायनपुर,हालपुर आदि जगहों पर यात्रा का स्वागत किया जायेगा। इसके बाद यात्रा मुड़ियारी पहुंचेगी। जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कहा कि हमारी विभिन्न जातियों को जो दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में एसटी का रूप में जाना जाता है।वहां एसटी का आरक्षण प्राप्त है। लेकिन यूपी में अभी पिछड़ा वर्ग में शामिल है। यूपी में भी राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री द्वारा इसे एसटी में शामिल करने के लिए अनुमोदन किया जा चुका है। लेकिन इसका हमें लाभ मिले,इसके लिए हम संघर्ष कर रहे हैं। यात्रा में करीब पांच हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने का अनुमान है। इस मौके पर निषाद पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र निषाद,शम्भू कान्त तिवारी,गोलू पटेल,पुन्नू पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
0 Comments