https://www.purvanchalrajya.com/

आरोपी को चोरी के रुपयो सहित घुघली पुलिस ने किया गिरफ्तार



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा

पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज सोमेन्द्र मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर महराजगंज आभा सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कुँवर गौरव सिंह

के नेतृत्व में थाना घुघली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.12.2024 को ग्राम बरगदवा माधोपुर में एक मोटर साईकिल चालक से तीन अज्ञात व्यक्ति लिफ्ट लेकर उसके जेब में रखे 15 हजार रुपये व मोबाईल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 467/2024 धारा- 303 (2) बी0एन0एस0 बनाम

अज्ञात चोर में तलाश के दौरान दिनांक 05.12.2024 को सूचना के आधार पर सद्दाम हुसैन उर्फ विराट पुत्र मैनुल्लाह अली ग्राम बरगदवा माधोपुर थाना घुघली जनपद महराजगंज व अरमान कुमार पुत्र राजमूलक ग्राम बरगदवा माधोपुर, थाना घुघली, जनपद- महराजगंज की गिरफ्तारी की गयी थी जिनके पास से मुकदमे से

सम्बन्धित वादी मुकदमा की चोरी गयी एण्ड्रायड मोबाइल रियलमी कम्पनी व 5400 / रूपये बरामद हुए थे ।जिनसे कड़ाई से पूछताछ पर आकाश पाण्डेय पुत्र कुद्दन पाण्डेय उर्फ उपेन्द्र पाण्डेय ग्राम बरगदवा माधोपुर,थाना घुघली जनपद महराजगंज की घटना में संलिप्तता पाये जाने पर अभियोग में धारा 317 (2) BNS की बढोत्तरी करते हुए आकाश पाण्डेय उपरोक्त का नाम प्रकाश में लाया गया था। प्रकाश मे आये वान्छित अभियुक्त की निरन्तर तलाश की जा रही थी जिसके क्रम में आज दिनांक 27.12.2024 को सूचना के आधार पर वान्छित अभियुक्त आकाश पाण्डेय पुत्र कुद्दन पाण्डेय उर्फ उपेन्द्र पाण्डेय ग्राम बरगदवा माधोपुर, थाना घुघली जनपद महराजगंज को पकड़ी विशुनपुर से गिरफ्तार किया गया

Post a Comment

0 Comments