पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज, घुघली ब्लाक के सरकारी बस स्टैंड पर कड़ाके की ठंड होने के बाद भी प्रशासन ने प्रमुख स्थल घुघली सरकारी बस स्टैंड जहां पर लोग बहुतायत संख्या में रहते, आते जाते राहगीर सवारिओ का इंतजार वाले प्रमुख स्थल पर अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं कराई है। इससे गरीब और यात्री कूड़ा जलाकर हाथ सेंकने को मजबूर हैं। वहीं अलाव नहीं मिलने से राहगीर ठिठुर रहे हैं। पिछले चार दिनों से ठंड व सर्दी से जनजीवन अस्तव्यस्त है। रविवार को भी सर्द हवाओं से गलन बरकरार बनी रही। प्रमुख चौराहों, बस स्टेशनों पर अलाव नहीं जलने से राहगीर व गरीब ठिठुरते रहे। कुछ स्थानों पर लोगों ने कूड़ा जलाकर हाथ सेंककर ठंड से निजात पाने का प्रयास किया।वित्त एवं राजस्व तहसीलों को अलाव की लकड़ी के लिए कई हजार रुपए आवंटित किए गए हैं। अलाव जलने वाले स्थान पहले से तय हैं। सभी तहसीलदारों को सर्दी से राहगीरों को बचाने के लिए अलाव जलवाने व शेल्टर हाउस में व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन इन सब व्यवस्थाओं अछूता है घुघली शहर का बस स्टैंड नही मिल पा रही अलाव की सुविधा,विवश हो कर यात्री अपने हाथ कचरे के जहरीले आग के धुएं से सेंक रहे हैं।
0 Comments