पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज,आज बीती रात लगभग दो बजे रात्रि में हुई कार दुर्घटना में मनीष गुप्ता (26), निवासी ग्राम गजरहा अपने साथी आकाश गुप्ता(28)ग्राम गजरहा डाक्टर संजय (34)तथा दो अन्य के साथ एक नई बुटेल मोटरसाइकिल लेने के खुशी में पार्टी करके महिंद्रा कार से विगत देर रात में घर वापस आ रहे थे।कोहरे की वजह से कार UP57AU5080 अनियंत्रित होकर संपतिहा से अड्डा बाजार वाले रोड पर गजरही गाँव के समीप गड्ढे में पलट गई।सूचना पाकर घायल व्यक्तिओं को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
0 Comments