* 69 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही टीम सोहांव, 55 अंक पाकर हनुमानगंज द्वितीय व 48 अंकों संग रसड़ा तृतीय*
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैम्पियन ट्रॉफी पर शिक्षा क्षेत्र सोहांव की टीम ने कब्जा जमाया । वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में 69 अंकों के साथ सोहांव की टीम विजेता हुई वहीं 55 अंक पाकर हनुमानगंज द्वितीय व 48 अंकों के साथ रसड़ा की टीम तृतीय स्थान पर रही । समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया । विजेता टीमें व खिलाड़ी 15 व 16 को मऊ में आयोजित मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में जनपद बलिया का प्रतिनिधित्व करेंगे। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने अपने संबोधन में विजेता खिलाड़ियों संग सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए मंडलीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दीं । शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग की कबड्डी व वॉलीबाल में सोहांव की टीम विजेता व हनुमानगंज उपविजेता रही रही । जूनियर बालक वर्ग वॉलीबाल में सोहांव विजेता व पंदह उपविजेता रही । प्राथमिक बालिका वर्ग कबड्डी में भी सोहांव की टीम विजेता रही । पीटी प्राथमिक वर्ग में बेलहरी विजेता तथा सोहांव उपविजेता रही । प्राथमिक बालक खो खो में हनुमानगंज की टीम विजेता रही वहीं गड़वार की टीम दूसरे स्थान पर रही । प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर दौड़ में हनुमानगंज के शिवम प्रथम, बेरुआरबारी के हंसराज द्वितीय व बेलहरी के राजकुमार तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक की भूमिका जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका नीतू सिंह, पवन राय, भावानंद शर्मा, शशि प्रकाश राय, प्रवीण यादव, संजय पांडे, विकास सिंह, मोहम्मद अली, रजनीश यादव, सच्चिदानंद राय, अजय राज सिंह, रोहित भारद्वाज, मोहम्मद खुर्शीद, गयासुद्दीन, अरुणेंद्र सिंह, शिवानंद शाह, सपना चौधरी, सोनी पांडे, अनामिका सिंह, करिश्मा वैष्णव, एकता तिवारी, आदि ने निभाई । इस अवसर पर डी पी सिंह, सुनील चौबे, लाल जी, अरविंद यादव, हिमांशु सिंह, घनश्याम चौबे, राजेश सिंह, अन्नू सिंह, जितेंद्र सिंह, विनय राय, जुबेर अहमद, अमृत सिंह, चंद्रभानु सिंह, मोहम्मद वसीम, पंकज दूबे, अनिल कन्नौजिया, सोनू यादव आदि उपस्थित रहे । संचालन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नीरज राय ने किया ।
0 Comments