https://www.purvanchalrajya.com/

रील बनाने के चक्कर में दो बाइक सवार आपस में आमने-सामने भिड़े ,घायल को भेजा गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज घुघली पल्टू मिश्रा

महराजगंज, घुघली थाना क्षेत्र के जोगिया मोड को मोबाइल से रील बनाने के चक्कर में दोनो बाइक आमने-सामने लड़ गई। जिसके फल स्वरुप दोनों वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पाकर 112 पंकज सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को नजदीकी सरकारी अस्पताल को इलाज के लिए भेज दिए। दोनों वाहनों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई ।टीवीएस राइडर सवार देवेंद्र पुत्र गुरु निवासी सिसवा बाजार को जबड़े में गंभीर चोट आई है ।संजय पुत्र खूबलाल सैनी को गंभीर रूप से चोट लगा है ।संजय सैनी भरवलिया निवासी को महाराजगंज के रेफर कर दिया गया ।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अमित विक्रम ने बताया की संजय पुत्र खूब लाल की हालत गंभीर है ।जिन्हें महाराजगंज के लिए रेफर कर दिया गया जबकि देवेंद्र के जबड़े में चोट लगी है।




Post a Comment

0 Comments