https://www.purvanchalrajya.com/

दो बाइक के आपस में टक्कराने से पल्सर सवार दोनो व्यक्ति बुरी तरफ घायल,कारण तीव्र गति


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

 महराजगंज,आज दिनांक 25/12/24को समय करीब 11.35बजे महाराजगंज गोरखपुर मार्ग पर शिकारपुर में बजाज पल्सर यूपी 56X9743 सवार शिवम (18वर्ष)पुत्र देवी दयाल तथा सिद्धू (19वर्ष)पुत्र राजकुमार गांव बरवा खुर्द थाना घुघली निवासी महाराजगंज की ओर से आ रहे थे ,कि शिकारपुर में तेज गति होने के कारण खड़ी स्कूटी में ठोकर मारकर रोड़ के किनारे लोहे के पोल में टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पाकर चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह अपने दलबल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर घर के परिजनों को सूचित किए ।पुलिस की सूचना पाकर घर के परिजन मौके पर पहुंचे ।थाना प्रभारी द्वारा दोनों घायलों को इलाज हेतु एम्बुलेंस से जिला अस्पताल महराजगंज भेजवाया गया ।

Post a Comment

0 Comments