https://www.purvanchalrajya.com/

कांग्रेस भवन पर कन्हैया चौबे की मनाई गई पुण्यतिथि


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। गुरुवार को कांग्रेस भवन में कांग्रेस के पूर्व महामंत्री और चौबेछपरा के पूर्व प्रधान कन्हैया चौबे की 13वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. चौबे के व्यक्तित्व और उनके समाजसेवा के योगदान को याद किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बलिया सांसद सनातन पाण्डेय ने दीप प्रज्वलित कर और स्व. कन्हैया चौबे के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। उन्होंने कहा, "स्व. कन्हैया चौबे जैसे लोग बिरले ही होते हैं, जिन्होंने गरीबों और मजलूमों के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया।"इस अवसर पर 50 से अधिक जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए, जो इस कड़कड़ाती सर्दी में उनके लिए राहत का माध्यम बने।  स्व. कन्हैया चौबे के योगदानों को याद करते हुए यह सभा समाज में उनके जैसे कर्मयोगियों की जरूरत को रेखांकित करती है। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर गरीबों की मदद करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय उपाध्याय, बब्बन सिंह रघुवंशी, सच्चिदानंद तिवारी, अनिल राय, राजनाथ पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, हिमांशु त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह, शाहिद अली, और अन्य प्रमुख लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने की, जबकि संचालन संतोष चौबे 'चुन्नू' ने किया। अंत में रूपेश चौबे ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments