पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा
एसएसबी एंव निचलौल पुलीस की टीम द्वारा संयुक्त रुप से शुक्रवार को गस्त के दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिली कि कुछ लोग साइकिल से नेपाल के तरफ से चीनी लहसुन व मक्का अवैध तरीके से साइकिल पर लाद कर पिलर नंबर 501/6 की तरफ से पगडंडियों के रास्ते आ रहे हैं इस सूचना पर पुलिस वाले व एसएसबी के जवान एक संयुक्त टीम के रूप में पिलर नंबर 501/ 6 की तरफ आए और सर्च किया जा रहा था तो कुछ लोग पुलिस और एसएसबी के जवानों को देखकर साइकिल पर लदे सामानों को छोड़कर नेपाल बॉर्डर क्रॉस कर नेपाल की तरफ भाग गए। मौके पर चेकिग के दौरान 32 बोरी मक्का प्रत्येक का वजन 20 किलो कुल 640 किलो मक्का तथा लहसुन की 29 बोरी जिसमें 9 बोरी प्रत्येक 20 किलो की कुल 180 किलो तथा 20 बोरी प्रत्येक 30 किलो की कुल 600 किलो कल लहसुन 780 किलो तथा 7 अदद साइकिल पुरानी एवं एक अदद मोटरसाइकिल पुरानी नंबर UP 56 AJ 6893 बरामद हुआ। जिसे समय करीब 5.20 बजे संयुक्त रूप से एसएसबी 22 वी बटालियन शीतलपुर व पुलिस चौकी शीतलपुर द्वारा अंतर्गत धारा कस्टम अधिनियम मे सीज कर कस्टम कार्यालय निचलौल प्रेषित करने की कार्रवाई की गयी है ।
0 Comments