पड़री खुर्द में गैस रिफिलिंग के दौरान लगी आग ,नौ झुलसे
फोटोकैप्शन- आग में झुलसे बच्चे
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज: घुघली के पड़री खुर्द में सोमवार की शाम लगभग 6:48 बजे गांव की दलित बस्ती में प्रमोद प्रसाद के घर सिलेंडर से रिसाव से फैली एलपीजी गैस के अलाव के सम्पर्क में आने से लगी आग में नौ लोगों के झुलसने की खबर है।सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल में इलाज हेतु ले जाया गया है जिनके नाम आस्था पुत्री जितेंद्र 6वर्ष, निधि पुत्री रामकरण 10 वर्ष, रेनू कुमारी पुत्री रवींद्र 13 वर्ष, अर्चना पुत्री रवींद्र 12 वर्ष,लकी पुत्र रवींद्र 10 वर्ष,कृतिका पुत्री प्रमोद 4 वर्ष, ललिता पत्नी यदुनंदन 65 वर्ष, पायल पुत्री राजाराम 17 वर्ष तथा रोशनी पुत्री बृजेश कुमार 12 वर्ष शामिल हैं। इसमें रोशनी मामूली रूप से झुलसी है और घर पर ही है। सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।मौके पर घुघली पुलिस पहुंच घटना की हकीकत जानने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार गांव की दलित बस्ती में प्रमोद हरिजन अपने घर पर ही बड़े गैस सिलेंडर से छोटे गैस सिलेंडरों में रसोई गैस के रिफलिंग का कारोबार करता था । नित्य की भांति सोमवार की शाम को भी वह यही कार्य कर रहा था इसी बीच गैस का रिसाव घर के बाहर एक पराली के ढेर तक हो गया । पराली के ढेर के बगल में ही पड़ोस की एक बुढ़िया ने अलाव जला दिया । अलाव जलाते ही गैस रिसाव के कारण पराली की ढेर में भी आग लग गई और उसके आसपास खेल रहे व अलाव सेंक रहे बच्चे व कुछ वयस्क भी उसकी चपेट में आकर झुलस गए।इस सम्बंध में घुघली के थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने कहा कि गांव के लोगों ने मुझे बताया कि प्रमोद अपने घर के बड़े सिलेंडर में रिस रही गैस के रेगुलेटर को ठोक पिट कर सही करने की पहले कोशिश की परंतु नहीं सुधरने पर उसे घर में रखे छोटे सिलेंडर में रिफिल करने की कोशिश की और बाहर तक गैस का रिसाव हो गया और कउड़ा ताप रहे बच्चों को अपनी आगोश में ले लिया। उन्होंने अस्पताल पहुंच सही जानकारी ली है तथा कहा है कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
0 Comments