पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत जहदा मुख्य चौराहे पर करीब तीन दुकानों में चोरों ने हाथ साफ करने की नीयत से दुकान का शटर तोड़ दिया किंतु कोठीभार पुलिस की गस्ती व सक्रियता से चोर घटना को अंजाम देने में असफल रहे।
जानकारी के अनुसार जहदा चौराहे पर दीपक गुप्ता पुत्र रामहरख गुप्ता जिनका इलेक्ट्रीशियन व श्याम सुंदर वर्मा पुत्र सूर्यनाथ वर्मा, कपिल वर्मा पुत्र नरेंद्र वर्मा निवासी ज्यादा जिनका ज्वेलर्स की दुकान थी। चोरों ने शीतलहर के कारण रात के भोर करीब 2:00 बजे उक्त तीनों दुकान में शटर तोड़ चोरी करने का असफल प्रयास किया जिस दौरान लोगों के जागरूकता व कोठीभार पुलिस की सक्रिय गश्त व मुस्तैदी के कारण चोरों के हौसले पर पानी फिर गई एवं घटना को अंजाम देने में असफल रहे।
इस संबंध में कोठीभार थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जांच की जा रही है जल्द ही चोरों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। स्थानीय थाना के सभी पुलिस वल चोरों के सुराग में लगी हुई ह
0 Comments