https://www.purvanchalrajya.com/

मारुति की ठोकर से बंदर की मृत्यु, धार्मिक रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

महराजगंज/घुघली पल्टू मिश्रा


जनपद महराजगंज के शिकारपुर के समीप कोदइला में गोरखपुर महराजगंज मार्ग पर मंगलवार सुबह लगभग 7:00 बजे गोरखपुर की तरफ से आ रही एक अज्ञात मारुति कार ने सड़क पार कर रहे एक बंदर को ठोकर मार दी। कार की गति तेज होने के कारण बंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। काफी देर तक सड़क किनारे घायल बंदर पड़ा रहा। स्थानीय लोगों की सूचना पर लगभग 10:00 बजे वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची । अभी बंदर के इलाज के लिए वन विभाग की टीम पशु चिकित्सालय शिकारपुर ले जा रही थी कि रास्ते में ही बंदर ने दम तोड़ दिया। समाजसेवी समाचार पत्र विक्रेता सोनू वर्मा की देखरेख में स्थानीय लोगों के सहयोग से पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ शिकारपुर नारायणी नहर पर मृत बंदर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस अवसर पर हृदेश गौड़, रामनवमी,सोनू वर्मा,श्यामसुंदर गौड़ ,कैलाश गौड, जितेंद्र गौड़,बंटी पटेल, चंदन पटेल आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments