https://www.purvanchalrajya.com/

ददरी मेला कबड्डी में रफ्तार क्लब ने मारी बाजी


राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'ददरी मेला खेल महोत्सव' की कबड्डी प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में 'रफ्तार क्लब' ने 'सोनू सेवन क्लब' को 23-21 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद बलिया के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार व मेला थाना प्रभारी अमरजीत यादव ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके पूर्व सोमवार को मेला खेल मैदान पर आयोजित 'जनपद स्तरीय पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता' का उद्घाटन क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन मुकाबले में रफ्तार क्लब ने कंशपुर को 16-11 से मात दी । प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में सोनू सेवन क्लब ने बसरिकापुर को 5-4, व रफ्तार क्लब ने महावीर इंटर कालेज को 21-7 से पराजित कर फाइनल मुकाबले का टिकट कटाया। निर्णायक की भूमिका मोहम्मद खुर्शीद, अनूप राय, मुन्ना मिश्र, मनोज पांडे, सरदार मोहम्मद अफजल, नीरज राय, चंद्रकांत राय, मैन यादव आदि ने निभाई । इस दौरान मोहम्मद इमरान, उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू, सच्चिदानंद राय, रोहित भारद्वाज, मोहम्मद जावेद, धर्मेंद्र पांडे, प्रमोद सिंह, भारत भूषण मिश्र, अर्जेश मिश्रा, अभिनव कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार पांडे व मोहम्मद खुर्शीद ने किया।  मंगलवार को मेले में जनपद स्तरीय पुरुष वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments