पूर्वांचल राज्य ब्यूरो, महराजगंज
परतावल/घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज जिले के परतावल और धानी ब्लॉकों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने वाली दो शिक्षिकाओं की सेवा समाप्त कर दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इस मामले में दोनों शिक्षिकाओं के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों ने तहरीर दी है। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।प्राथमिक विद्यालय भवसगरा, परतावल ब्लॉक की सहायक अध्यापक बिन्दु यादव पर आरोप है कि उसने 2013 में शिशु शिक्षा टीचर सर्टिफिकेट के आधार पर सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी, जो इस पद के लिए मान्य नहीं है। जांच में दोषी पाए जाने पर 2017 में उसकी सेवा समाप्त कर दी गई थी। उसने इस निर्णय के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी, लेकिन फरवरी 2024 में अदालत ने उसकी सेवा समाप्ति को सही ठहराया।
इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी परतावल ने उसके खिलाफ धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी), 467 (जाली दस्तावेज तैयार करना), 468 (धोखाधड़ी के लिए जालसाजी), और 471 (फर्जी दस्तावेजों का उपयोग) के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिक विद्यालय शिवबरनजोत, धानी ब्लॉक की सहायक अध्यापिका जगतारिणी राय ने अपनी नियुक्ति के लिए कर्नाटका ओपन यूनिवर्सिटी से सामान्य डीएड का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था, जबकि इस पद के लिए एक स्पेशल डीएड अनिवार्य है। जांच में यह भी पाया गया कि इस विश्वविद्यालय की मान्यता पहले ही समाप्त हो चुकी थी। कई बार सुनवाई के अवसर दिए जाने के बावजूद शिक्षिका उपस्थित नहीं हुई।
इस पर खंड शिक्षा अधिकारी धानी ने उसके खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इन दोनों मामलों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर कार्रवाई की गई। दोनों शिक्षिकाओं की नियुक्ति को नियुक्ति तिथि से निरस्त करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारियों ने महराजगंज कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई का अनुरोध किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, परतावल और धानी दोनों स्थानों पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोष सिद्ध होने पर संबंधित शिक्षिकाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग के अन्य कर्मियों में भी कंपकपी मची हुई है।
0 Comments