https://www.purvanchalrajya.com/

बरातियों से भरी बेलोरो पलटी 11 घायल



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

 महराजगंज, थाना क्षेत्र बृजमनगंज के लेहडा स्थित समय माता मंदिर के पास देर रात शीतलहर के प्रभाव से धुंध के कारण तेज रफ्तार से जा रही बारातियों से भरी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस घटना के संबंध में बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि

दिनांक 05.12.24 को समय करीब 00.15 रात को गाड़ी बोलेरा UP56V4968 बारात चौड़ाहिया कैंपियरगंज से वापस ग्राम बेलही थाना कोल्हुई जा रही थी कि रास्ते में समाया माता मंदिर लेहड़ा थाना क्षेत्र बृजमनगंज जनपद महाराजगंज के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 11 लोग बैठे थे ,सभी को दवा इलाज हेतु एम्बुलेंस में सीएचसी बनकटी पहुंचाया गया जिसमें से करीब 8 लोगों को महराजगंज रेफर कर दिया गया है । घायलों का नाम है -राजकुमार पुत्र सदरी यादव ,अखिलेश पुत्र धर्मेंद्र पासवान , दीनानाथ पुत्र राकेश विश्वकर्मा ,अवधेश पुत्र श्रीराम , अनूप पुत्र सुग्रीव साहनी , कन्हई पुत्र राजबहादुर यादव,राधेश्याम पुत्र गौरी,मनमोहन पुत्र गणपत,संतराम पुत्र लालमन आदि ।परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments