पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज , आतिश कुमार सिंह द्वारा जनपद के समस्त थानों के महिला बीट आरक्षियो के साथ पुलिस कार्यालय तथागत सभागार में मीटिंग कर बीट संबंधित व मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं को ब्रीफ किया गया । इस बाबत निर्देशित किया गया कि
मिशन शक्ति विशेष अभियान 5.0 के तहत जनपद महराजगंज के समस्त थानों की एन्टीरोमियों टीम द्वारा पुलिस की पाठशाला लगाकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान हेतु जागरूक किया जाए। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेशित किया गया कि जनपद की समस्त एंटी रोमियो टीम प्रभावी रूप से अपने अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस की पाठशाला / चौपाल लगाकर महिलाओं / बालिकाओं / छात्राओं को नारी सुरक्षा नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में जनपद की एन्टीरोमियो टीम लगातार एक्टिव रहते हुए बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक करती रहे तथा महिलाओ से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो व साइबर क्राइम के विषय में व महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090-वीमेन पॉवर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1076 - मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 – पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 - चाइल्ड लाइन, 102 - स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला / चौपाल लगाकर जागरूक किया गया।
0 Comments