पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना/अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम अनुरूद्ध कुमार व प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सजनू यादव के नेतृत्व में चलाये जा रहे निस्तारण अभियान के क्रम में साइबर थाना महारजगंज द्वारा 08 पीड़ितो के कुल रू0 898100/- ( आठ लाख अन्ठानबे हजार एक सौ रूपया) त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितो के खाते में कराये गये वापस कराए गए।
उपरोक्त पीड़ितो को साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेक लिंक को क्लिक करने पर आवेदकों के साथ फ्राँड होना, पर्सनल डाटा हैक करके आनलाइन फ्रांड जिसमे विद्यासागर प्रजापति पुत्र रामसवाने निवासी अमरूतिया टोला केवटहिया थाना कोतवाली से कुल 377000.00 रूपया । पूजा चौबे पुत्री रामप्रताप चौबे निवासी बरवाकला थाना सिन्दुरिया से कुल 100000.00
, कपिलदेव चौहान पुत्र स्व0 भग्गन चौहान निवासी बरगदवा राजा थाना कोतवाली से कुल 15000.00, सन्तोष गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी मोहन रोज जिला देवरिया हाल मुकाल स्टेडियम महराजगंज धनेवा धनेयी से कुल 300000.00 रूपया, हरिओम कलम वर्मा पुत्र इन्द्रकलम वर्मा थाना निचलौल से कुल 27000.00 रूपया, इब्रहिम अल्ली पुत्र सिराजुद्दीन निवासी परसियावुजुर्ग थाना फरेन्दा से कुल 11000.00 रूपया
, रमेंश प्रजापति पुत्र गोमती निवासी नेहरू नगर थाना कोतवाली से कुल 35000.00 रूपया
तथा नसीरून निशा पत्नी इरसाद इमलिया थाना कोतवाली से कुल 33100.00 रूपया
उक्त पीड़ितो/ आवेदकों ने अपने प्रार्थना पत्र के साथ पुलिस अधीक्षक महराजगंज के समक्ष प्रस्तुत हुए थे। जिस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में साइबर थाना महराजगंज टीम द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त पीड़ितो के कुल 898100.00 रुपये (आठ लाख अन्ठानबे हजार एक सौ रूपया) आनलाइन उसके खाते में वापस कराये गये जिस पर दिनांक 04.11.2024 को पीड़ितो द्वरा प्रसन्ता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक व साइबर टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
0 Comments