मानक को ताक पर रख कर हो रहे भवन निर्माण पर ग्रामीणों ने लगाई रोक
खेल के मैदान को ग्रामीणों ने अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कसी कमर
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। विकास खण्ड बेलहरी के ग्राम पंचायत बिगहीं के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि व्यक्तिगत जमीन पर सरकारी काम हो रहा है, वह भी मानक को ताक पर रख कर भवन निर्माण करवाया जा रहा है एवं कई दशक से जिस भूमि पर बच्चे खेलते है और विभिन्न खेलों का आयोजन भी करते हैं। इस खेल के मैदान को ग्रामीणों ने इस फिल्ड को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कमर कस ली हैं। बिगहीं गांव के सैंकड़ों ग्रामीण के साथ गांव की महिलाओं ने शनिवार को निर्माणाधीन कस्तूरबा इंटर कालेज पर इकट्ठा हो हो गये।इस दौरान वे लोग मानक के विपरित कार्य कराये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। गांव के हरिओम तिवारी, एडवोकेट कन्हैया तिवारी, श्रीभगवान सिंह, अभिषेक तिवारी,अभिनव सिंह,विनत शंकर तिवारी, विवेक तिवारी आदि ने विभाग पर गंभीर आरोप लगाया है, ग्रामीणों का कहना है कि निजी जमीन पर कस्तूरबा इंटर कालेज का निर्माण कराया जा रहा है। ज्ञात हो कि इस मामले में जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को पत्रक दिया गया है। ग्रामीणों ने एक स्वर मे आरोप लगाया कि उक्त जमीन पर राजस्व अधिकारियों व शिक्षा विभाग के अधिकारी नवयुवक मगंलदल के आपसी सहमति के अधार पर तत्कालिन जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन मे सहमति बनी थी कि उक्त जमीन खेल का मैदान के रूप में ही प्रयोग किया जायगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस फिल्ड पर विगत 30 वर्षो से राज्य स्तरीय व जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होता है। वहीं गांव के युवको का कहना है कि हमेशा इस फिल्ड पर युवाओं नौकरी के लिए शारीरिक व्यायाम,दौड़ आदि अभ्यास करते है। वहीं गांव के कोई भी वैवाहिक कार्यक्रम, सार्वजनिक काम यज्ञ आदि समारोह का आयोजन यहां पर किया जाता हैं ।इसको देखते हुए ग्रामीणों ने फिल्ड को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाया है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रुप से बिट्टू सिंह, लालबाबू तिवारी, उधारी यादव, राजेश यादव, राजेश राम, शंभू राम देवानंद सोनी, नवयुवक मंगल दल सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
0 Comments