पूर्वांचल राज्य ब्यूरो,महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के निचलौल के कृष्णा नगर वार्ड में शनिवार रात में एक बच्ची छत पर खेलने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई।
करंट लगने से बच्ची की हालत नाजुक देख परिजन लोगों की सहायता से आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने बच्ची की हालत बिगड़ते देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार, के कृष्णा नगर वार्ड में किराए के मकान में रह रहे दिलीप चतुर्वेदी की 7 वर्षीय बेटी हिमानी छत पर खेल रही थी। इसी बीच वह छत के पास से गुजर रहे हाईटेंशन तार के चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलस गई।
स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित परिजनों ने बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालात बिगड़ते देख प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
0 Comments