पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के पनियरा क्षेत्र के एक गांव के लेखपाल द्वारा वरासत के नाम पर रिश्वत लेने का एक वीडियो बृहस्पतिवार से ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रिश्वत लेते हुए जो यक्ति दिख रहा है, वह एक हल्का चकबंदी लेखपाल मिठाई लाल वर्मा का चेहरा बताया जा रहा है।
वीडियो में लेखपाल अपने हाथों में रुपये लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसे देख यह चर्चा हो रही है कि वरासत के नाम पर लेखपाल द्वारा जब खुलेआम रिश्वत लिया जा रहा है तो अन्य लोगों के साथ क्या करता होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार वीडियो वायरल मामले में पूर्व ग्राम प्रधान मो. शरीफ पुत्र सादिक अली निवासी ग्राम खजुरियां ने 14 नवम्बर को जिलाधिकारी महराजगंज को एक शिकायती पत्र दिया। इसमें उन्होंने यह आरोप लगाया गया है कि उनके पिता के निधन हो जाने के कारण वह वरासत के लिए हल्का लेखपाल के पास दौड़ते रहे लेकिन लेखपाल द्वारा 15 हजार रुपये डिमांड किया गया।
जिसमे 8 हजार रुपये वह दे भी चुके थे लेकिन दो दिन बाद लेखपाल ने पुनः अपने मुंशी को बकाया रुपये लेने के लिए भेज दिया। मुंशी को भी 3 हजार रुपये दिया गया। फिर लेखपाल से जब मुलाकात हुई तो लेखपाल द्वारा यह कहा गया कि जब तक पूरा पैसा नही देंगे तब तक कार्य नही करूंगा।
बृहस्पतिवार को जब लेखपाल द्वारा घुस लेने का वीडियो वायरल हुआ तो यह मामला सुर्खियों में आ गया। वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी महराजगंज से लिखित शिकायत भी पीड़ित ने किया है। पीड़ित ने जिलाधिकारी महराजगंज से न्याय की गुहार लगाई है।
0 Comments