पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
राजीव शंकर चतुर्वेदी
बलिया। जनपद के सदर कोतवाली अंतर्गत भृगु आश्रम निकट गांधी आश्रम निवासी अजय कुमार चौबे (62) साल जो दिन शुक्रवार से लापता हैं। सुबह 6 महावीर घाट पर गंगा स्नान करने के बाद घर वापस नहीं आए। गुमशुदा अजय कुमार चौबे सफेद कुर्ता, सफेद धोती, हरि चेकदार गमछी पहने हुए हैं। साथ ही उनके पास एक प्लास्टिक का थैला भी है। अजय कुमार नंगे पांव हैं,और उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अजय कुमार के गुमशुदगी की सूचना नगर कोतवाली में दी जा चुकी है।
अगर आपको अजय कुमार दिखाई देते हैं या कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया इस नंबर-9532980434 पर अथवा अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जानकारी जरूर दें।
0 Comments