https://www.purvanchalrajya.com/

ददरी मेले में बढ़ने लगी रौनक चर्खी के साथ मिकी माउस और डेमो ट्रेन आकर्षण का केंद्र


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। जनपद का ऐतिहासिक ददरी मेला इस साल भी धूमधाम से शुरू हो चुका है और मेले की रौनक धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। मेले में सर्कस, चरखी, खाद्य पदार्थों की दुकानों और अन्य आकर्षणों का आनंद लोग ले रहे हैं। इस बीच मेले में दुकानों के सजने का सिलसिला निरंतर जारी है। मेले को और आकर्षक बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा नयी-नयी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। ददरी मेले में युवाओं का रुझान मुख्य रूप से बड़ी चरखियों की तरफ देखा जा सकता है। इन चरखियों पर बैठे युवा आनंदित होकर भृगु बाबा की जय जैसे नारे लगाते हुए नजर आए। यह दृश्य मेले में आने वाले युवाओं को आकर्षित कर रहा है, जिनका उत्साह चरखी पर बैठकर और नारे लगाकर दोगुना हो जाता है। वहीं, मेले में बच्चों का रुझान मिकी माउस, डेमो घोड़ा चरखी और डेमो ट्रेन की तरफ देखा जा रहा है। इन पर बैठकर बच्चे जमकर कोलाहल करते हैं और कुछ बच्चे आंखें बंद कर के भी आनंदित होते हुए दिखाई दिए। यह आकर्षण बच्चों के लिए मेले का मुख्य आकर्षण बना हुआ है। मेले में खाद्य पदार्थों की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी गई, खासकर जलेबी और छोले की दुकानों पर। सर्दी के मौसम के साथ-साथ गर्म ऊनी वस्त्रों की दुकानों पर भी लोगों की खासी भीड़ रही, जहां उन्होंने ऊनी कपड़ों की खरीदारी की। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि मेले में आने वाले लोग सुरक्षित रूप से अपने आनंद का अनुभव कर सकें।




Post a Comment

0 Comments