पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बासपार कोठी टोला के बेलासपुर नर्सरी निवासी मुन्ना उम्र 45 वर्ष पुत्र जयनाथ ने गुरुवार रात्री में पारिवारीक कलह से फाँसी लगा ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना अपने पत्नी के साथ मंबई के पुणे में अपने दो बच्चों के साथ रहता था और वही अपना जीवन यापन करता था। दीपावली त्योहार पर अकेले घर आये था। पत्नी पुणे में ही थी। मोबाईल पर आपस में कुछ कहासुनी होने के बाद पती मुन्ना ने पंखे की कुंडी में रस्सी के सहारे फंदा लगा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।पारिवारिक कलह विनाश का घर होता है।
इस बाबत श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments