https://www.purvanchalrajya.com/

छठ पूजा के मद्देनजर जनपद के विभिन्न स्थलों पर डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक  ने महराजगंज, शिकारपुर, परतावल, श्यामदेउरवा, जखीरा बरे, घुघली स्थित विभिन्न विसर्जन स्थलों और छठ घाटों का निरीक्षण किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने बैकुंठी घाट पर विसर्जन कार्य को देखा और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

जिलाधिकारी अनुनय झा ने छठ पर्व के दृष्टिगत विभिन्न घाटों पर किए गए इंतजामों की जानकारी ली और सभी घाटों की साफ-सफाई,प्रकाश व्यवस्था व अन्य आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न होने पाए।उन्होंने भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रखने हेतु जरूरी इंतजाम करने का निर्देश दिया। विसर्जन के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि विसर्जन स्थलों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रखें।

पुलिस अधीक्षक  ने भी पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने और कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा।

निरीक्षण के दौरान संबंधित थाना प्रभारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में घुघली ब्लॉक के अंतर्गत वैकुंठी छठ घाट पूजा की वेदिया पर साफ सफाई का कार्य जोर-शोर पर शुरू हो गया है। छठ पूजा पूरी श्रद्धा एवं साफ सफाई के बीच में मनाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष जायसवाल घाट पर बने छठ पूजा कि वेदियाँ की सफाई कार्य तेज कर दिया है।बताते चलें कि छठ पूजा के दौरान व्रती महिलाओं के साथ परिवार के अन्य सदस्यों को घाटों पर आने और बैठने के लिए किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए घाटों को साफ सफाई किए जाने का काम जोर शोर से शुरू करा दिया गया है।



 घाटों पूरी साफ सफाई के साथ व्रती महिलाएं पर्व की परंपरा के अनुसार पानी में खड़ा होकर पूजन अर्चन तथा अर्ध्य देने का काम कर सकें। बताया कि छठ पूजा के दौरान घाटों पर रोशनी की भी पूरी प्रबंध किया जाएगा, ताकि व्रतियों तथा उनके साथ आने वाले परिजनों को किसी भी तरह की असुविधा उठाना ना पड़े।

बैकुंठी मंदिर के पास नदी पर भारी संख्या में भीड़भाड़ देखने को मिलती है। इसके कारण सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की जायेंगी। पूजा के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था भी पूरी तरह से तैनात रहेगी ताकि पर्व में किसी तरह का खलल उत्पन्न ना हो।इस मौके पर  सभासद प्रतिनिधि, नरेंद्र सिंह, सभासद भगवंत सिंह , राधेश्याम गुप्ता, राकेश लेखपाल, मन्नू जायसवाल, एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments