https://www.purvanchalrajya.com/

राजस्व व शिक्षा विभाग की मिलीभगत से व्यक्तिगत जमीन में कराया जा रहा छात्रावास का निर्माण




राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। राजस्व व शिक्षा विभाग की मिलीभगत से आराजी नंबर 40 में जबरदस्ती कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है, जबकि उक्त भूमि का मुकदमा सिविल कोर्ट में 2022 से विचाराधीन है।इस मामले में बिगहीं गांव निवासी मुकदमे के पक्षकार सुखराम तिवारी द्वारा बार-बार सूचना देने के बावजूद भी शिक्षा व राजस्व विभाग जबरदस्ती कस्तकार की जमीन पर निर्माण करा रहा है।इस मामले में  सोमवार को जिलाधिकारी को पत्र देकर अवैध निर्माण रोकवाने की मांग की है। बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिगहीं में निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का छात्रावास को अवैध बताते हुए गांव के सुखराम तिवारी ने सोमवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि आराजी नंबर 40 रकबा .097 हे का मुकदमा सिविल कोर्ट में दाखिल किया गया है, जो विचाराधीन है। बावजूद विभागीय अधिकारी शासन के आंखों में धूल झोंक कर कार्य करा रहा है। सुखराम तिवारी ने जिलाधिकारी को दिये अपने शिकायती पत्र में कहा है कि छात्रावास निर्माण के कार्य को रोकने के लिए कहने पर उपरोक्त विभाग के अधिकारियों ने मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर जबरदस्ती निर्माण करा रहा है।

Post a Comment

0 Comments