सीताकुंड उपकेंद्र पर सास बहू बेटा सम्मेलन में प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए अधीक्षक
स्वास्थ्य इकाइयों पर हुआ आयोजन नवविवाहित दंपती को दी गई परिवार नियोजन की जानकारी
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। जनपद के विकास खंड बेलहरी अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी के उपकेंद्र सीताकुंड पर सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें सीमित परिवार की अहमियत बताई गई तथा नवदंपति को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई। साथ ही आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
सोनवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर मुकर्रम अहमद की अध्यक्षता में स्वास्थ्य उपकेंद्र सीताकुंड पर आयोजित सम्मेलन में साल भर में चिह्नित नव दंपतियों को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई। आज दिन मंगलवार को उपकेन्द्र सीताकुंड में सम्मेलन का आयोजित किया गया। इस मौके पर तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें गांव के सांस, बहु, बेटे शामिल रहे। आशा कार्यकर्ता और एएनएम को परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र से आठ से दस परिवारों से सास, बेटा और बहू को लेकर पहुंची थीं। इस कार्यक्रम में बीपीएम राकेश कुमार सिंह, बीसीपीएम संजय कुमार यादव, डाटाआपरेटर नय्यर खान, भुपेश द्विवेदी, सीएचओ प्रियंका गुप्ता,एएनएम शारदा राय,आशा संगिनी शान्ति देवी आदि मौजूद रही।
0 Comments