https://www.purvanchalrajya.com/

विद्युत टीआरडी के खिलाड़ी भानु प्रताप की शतकीय पारी से आंधी में उड़ा कार्मिक विभाग



राजीव शंकर चतुर्वेदी 

पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में मंडल क्रीड़ा संघ एवं मनोरंजन संस्थान, वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर विभागीय T 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय लीग मैचों की तर्ज पर रंगीन कपड़ों एवं सफेद गेंद के साथ लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के मिनी स्टेडियम में किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को अंतर विभागीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल कीड़ा स्थल पर पांचवाँ मैच विद्युत टीआरडी और कार्मिक विभाग के बीच खेला गया। विद्युत टीआरडी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाएं। विद्युत टीआरडी की तरफ से भानु प्रताप ने शानदार बैटिंग करते हुए 61 बॉल पर 10 चौकों और छह छक्कों की मदद से 100 रन का बनाएं। अमन वर्मा ने 33 बॉल पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन ,सुरेंद्र यादव 16 बॉल पर चार चौके की मदद से 22 रन और वरुण  राय ने आठ बॉल पर दो चौके की मदद से 11 रन बनाएं ।कार्मिक विभाग की तरफ से अनिल ने तीन ओवर में 12 रन लेकर दो विकेट और अमन ने चार ओवर में 34 रन देख दो विकेट लिए ।169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कार्मिक विभाग की पूरी टीम 15.3 ओवर में 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस प्रकार विद्युत टीआरडी ने 78 रनों से मैच जीत कर पूरे दो अंक प्राप्त कर लिए। कार्मिक विभाग की तरफ से केवल दो बैट्समैन ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके सुनील वर्मा ने 20 बॉल पर तीन चौके की मदद से 18 रन और अमन श्रीवास्तव ने 14 बॉल पर दो चौके की मदद से 14 रन बनाएं।विद्युत टीआरडी के भानु प्रताप को शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ खिलाड़ी प्रमोद राय के द्वारा दिया गया ।

Post a Comment

0 Comments