https://www.purvanchalrajya.com/

सगे भाई ने भाई को कुल्हाड़ी से किया घायल,इलाज के दौरान घायल भाई की हुई मौत



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा

जनपद महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहां में बीते बुधवार की रात आपसी विवाद को लेकर दो सगे भाईयों में विवाद हो गया था। छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर जख्मी कर दिया। घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था जहां उसकी शुक्रवार की रात मौत हो गई।इस मामले में पुलिस ने नामजद केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी 32 वर्षीय राजू भारतीय पुत्र मुन्नीलाल का अपने छोटे भाई राजकुमार भारतीय से किसी बात को लेकर मारपीट हो गई।

गुस्से में आकर छोटे भाई ने राजकुमार पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे जख्मी कर दिया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की शादी हो चुकी है और उसके तीन बच्चे हैं। बड़ा पुत्र दस वर्ष का है।

Post a Comment

0 Comments