पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
महराजगंज/ठूठीबारी घुघली पल्टू मिश्रा
पुलिस अधीक्षक, महराजगंज सोमेन्द्र मीना के निर्देशानुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के निर्देशान में व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में व अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष ठूठीबारी के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 26.11.2024 को उ0नि0 दिव्य प्रकाश मय हमराह हे0का0 मानिकचन्द द्वारा देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्मजरायम व रोकथाम तस्करी,के दौरान त्वरित पुलिसिंग करते हुए राजाबारी पुल के पास से एक नफर अभियुक्त व 02 बोरी यूरिया खाद व 01 अदद मो0सा0 संख्या यूपी 56 वी 9503 बजाज पल्सर को अन्तर्गत धारा 110 कस्टम एक्ट में हिरासत पुलिस में लेकर स्थानीय थाने से 110 कस्टम एक्ट में दाखिला कर राजकुमार केवट पुत्र नाथू केवट उम्र करीब 48 वर्ष निवासी पिपरहवा थाना पिपरहवा जनपद नवल परासी नेपाल राष्ट्र उपरोक्त वाहन व खाद आदि को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय ठूठीबारी रवाना किया गया।
0 Comments