निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में 510 मरीजों में दवा वितरित किया गया
*स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है* सीएमओ
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
राजीव शंकर चतुर्वेदी
बलिया। रेवती नगर पंचायत में रविवार के दिन निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमओ डा.बीपी द्विवेदी द्वारा स्वर्गीय हरिशंकर पांडेय के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर के किया। इस दौरान 510 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा वितरित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शरीर से बड़ा कोई धन नहीं हो सकता। क्योंकि एक स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को स्वास्थ्य होना जरूरी है। सभी को अपने शरीर का उचित समय पर जांच करवाते रहना चाहिए। शिविर में स्थानीय नगर के लोगों के अलावा क्षेत्रिय लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण किया गया। शिविर में 510 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही उन्हें उचित दवा भी प्रदान किया गया। शिविर में शान्ति हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर, बलिया के चिकित्सक डा. कुशाग्र मिश्रा, डा. प्रतीक यादव, डा. सुंदेश्वर यादव,डा. अलका दूबे, डा. अंशू त्यागी आदि चिकित्सकों के द्वारा लोगों का जांच किया गया। शिविर के आयोजक डा. आरबीएन पांडेय द्वारा मुख्य अतिथि के साथ-साथ सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया गया।
0 Comments