राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत रूद्रपुर गांव स्थित मिडिल स्कूल के समीप एनएच 31 पर सोमवार की भोर में ट्रेलर व ट्रक की टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद ट्रेलर का चालक ट्रेलर में फंस गया। सूचना मिलते ही मौके पर एसओ हल्दी मिथिलेश कुमार अपने हमराहियों के साथ पहुंचकर गैस कटर मंगाकर ट्रेलर को कटवाकर ड्राइवर को बाहर निकाल उसे जिला अस्पताल पहुंचवाया। उधर दोनों वाहनों के टक्कर की वजह से एनएच 31 पर जाम लग गया। पुलिस द्वारा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन चालू कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ड्राइवर राजेंद्र सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी महुआर थाना पडरी जिला मिर्जापुर अपने ट्रक पर पत्थर का पाउडर लादकर छपरा जा रहा था। सोमवार की सुबह करीब 03.30 बजे रुद्रपुर थाना हल्दी के पास अपनी गाड़ी एनएच 31 के किनारे खड़ा किया था तभी पीछे से आ रही ट्रेलर गाड़ी ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।घटना के बाद ट्रेलर का चालक संदीप यादव पुत्र शिवलाल यादव निवासी जगदीशपुर थाना जमानियां जनपद गाजीपुर बुरी तरह से फंस गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हल्दी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से ट्रेलर को काटकर ड्राइवर संदीप यादव को ट्रेलर से बाहर निकलवाया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल संदीप को जिला अस्पताल पहुंचवाया। उधर घटना के बाद एनएच 31 पर जाम लग गया। जिसे पुलिस ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन शुरू कराया।
0 Comments