पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने व जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महराजगंज एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष भिटौली दुर्गेश कुमार वैश्य के कुशल नेतृत्व में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना भिटौली पुलिस द्वारा दिनांक 17.11.2024 को गोलू उर्फ बबलू जायसवाल पुत्र सन्ते जयसवाल,मोहम्मद आलम पुत्र स्व0 रहमान आलम निवासीगण किशुनपुर थाना भिटौली जनपद महराजगंज, असजद पुत्र तबरेज, व अरशद पुत्र तबरेज निवासीगण कम्हरिया खुर्द थाना भिटौली जनपद महराजगंज को अन्तर्गत धारा 170/126/135 भा0ना0सु0सं0 में शांति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।
0 Comments