पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज , सिंदुरिया थाना क्षेत्र के पिपरा कल्याण निवासी सूरज कन्नौजिया (22) पुत्र विदेशी को संदिग्ध अवस्था मे गला रेत कर गोरखपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर फेंका गया था।
परिजनों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मृतक सूरज कन्नौजिया अपने मामा के घर कुछ माह पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के सेमरहिया गांव गया था, समीप के ग्राम करमहां टोला घमहा निवासी राधिका से कथित रूप मे सम्बन्ध हो गया ।उसके साथ भागने का दबाव बनाने लगी।
मालूम हो कि राधिका दो बच्चों की मां है उसका अपने पति से बन नहीं रहा था और बार-बार विवाद होता की रहता था। पति से विवाद करके राधिका ने मई माह में सूरज को घर बुलाकर की उसके साथ भाग कर सिंदुरिया क्षेत्र के पिपरा कल्याण गांव में आ गई और सूरज के साथ रहने लगी और उसका अपने पूर्व के पति और बच्चों से कोई मतलब नहीं है यह कह कर सूरज को फंसा लिया और उसके साथ रहने लगी।
दो माह बितने के बाद वह घर छोड़कर फिर से भाग गई। सूरज काफी खोजबीन किया लेकिन किसी तरह पता चला कि वह गोरखपुर में रह कर होटल में काम कर रही है, उसके मोबाइल नंबर से उसे संपर्क किया तो वह 27 सितंबर को उसे गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास बुलाई। सूरज घर से यह कह कर गया कि मेरी पत्नी मुझे बुला रही है मैं गोरखपुर जा रहा हूं और शाम को गोरखपुर निकल गया 30 सितंबर को गोरखपुर में लाश मिलने पर युवक के फोटो को थानों के माध्यम से वायरल किया गया तो सिंदूरियां थाने से मिले फोटो के आधार पर परिवार को ढूंढ लिया गया और परिवार के लोगों से संपर्क किया गया तो उन्होंने उसकी पहचान किया की वह सूरज ही है।
पुलिस ने सूचना दिया कि इसका हत्या गोरखपुर में कर दिया गया है लाश पोस्टमार्टम हाउस गोरखपुर में रखा गया है। परिवार के लोगों ने गोरखपुर जाकर शव का पोस्टमार्टम करा कर घर लेकर आए और दो अक्टूबर को दाह संस्कार कर दिया।
परिवार के लोगों का आरोप है कि उसकी पत्नी ने ही उसकी हत्या करवाया है। क्योंकि पत्नी ने ही फोन करके परिवार वालों को बताया है कि सूरज के सर पर चोट लगा है और वह बहुत परेशान है इस पूरे घटना के दौरान पत्नी ने फोन पर बार-बार परिवार वालों से संपर्क किया है और घर पर नहीं आई है वह यह कह रही थी की लाश मिल गया है लाश का दाह संस्कार हो गया है लेकिन अभी तक वह घर पर नहीं आई है उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा।
0 Comments