पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन सोमवार को स्कंद माता का भक्तों ने पूजन अर्चन किया। इस दौरान मां के भक्तों ने जिले के प्रमुख देवी मंदिरों में नारियल, चुनरी, धूप, गुड़हल आदि चढ़ाकर परिवार के सुख-समृद्घि की कामना की। वहीं घंट- घडिय़ाल बजाकर माता रानी के जयकारे लगाए। जिससे मंदिर समेत पूरा क्षेत्र देवीमय हो गया। मंदिरों के आसपास नारियल, चुनरी, फूल-माला व प्रसाद के साथ ही छोला, चाट, समोसा, जलेबी, खेल-खिलौने व की दुकानें सजी हुई थी, जहां श्रद्घालुओं ने खरीददारी की। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर महिला व पुरुष पुलिसकर्मी तैनात रहे। नगर के गुदरी बाजार व जापलिनगंज दुर्गा मंदिर तथा ब्रह्माइन स्थित ब्राह्मणी देवी, शंकरपुर स्थित शांकरी भवानी, फेफना थाना के कपूरी गांव स्थित कपिलेश्वरी भवानी मंदिर में मां के भक्तों ने नारियल, चुनरी, प्रसाद चढ़ाकर परिवार के मंगलमय की कामना की। उधर, ग्रामीण क्षेत्रों में सहतवार थाना क्षेत्र के बहुआरा स्थित मां पचेव देवी, नरहीं थाना के कोरंटाडीह स्थित मंगला भवानी, रसड़ा के काली मंदिर, नीबू कबीरपुर व उचेड़ा स्थित चंडी भवानी, सिकंदरपुर के जल्पा- कल्पा मंदिर, मनियर के बुढ़ऊ बाबा मंदिर व नवका बाबा मंदिर, रेवती के पचरूखा देवी मंदिर पर श्रद्घालुओं की भीड़ भोर से ही लग गई। इस दौरान लोग स्वयं कतारवद्घ होकर मां चंद्रघंटा के रूप में देवी का पूजन किया और जयकारे लगाए। जिससे मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र के देवीमय हो गया। ब्रह्माइन मंदिर पर भीड़ के मद्देनजर बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर ब्रह्माइन मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी कैमरा सहित फोर्स तैनात रही।
0 Comments