पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
महराजगंज के जिला सभागार कक्ष में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में शुक्रवार को आगामी दीपावली व छठ्ठ पूजन त्योहार को लेकर शांति सम्मेल की बैठक किया गया,जिसमे जिले के सभी अधिकारी ,कर्मचारी, सभी समुदाय के लोग,राजनीतिक पार्टी,जिम्मेदार लोग भी सामिल रहे।
इस शांति सम्मेलन की बैठक में अपने अपने धर्म के धर्म गुरु ने शांति अमन कायम का प्रमाण अपनी वाणियो से दिया।सबकी बातो का अवलोकन कर एस पी सोमेंद्र मीणा ने कहा कि डीजे ,पटाखा,और उपद्रवियों पर हमारे थानाध्यक्ष सक्रिय होंगे।कानून , नियमों का पालन किया जाय।इसके बाद जिलाधिकारी अपने कड़े इंतजाम के फैसले का भी अवलोकन कराते हुए कहा कि बीते त्योहार दशहरा के पर्व पर प्रशासन को काफी मसक्क्त झेलनी पड़ी।उन्होंने कहा कि बैठक में आश्वासन देते जरूर है लेकिन कहते कुछ और है मौके पर करते कुछ और है।इस बार डीजे,पटाखे ,मूर्ति विसर्जन पर कड़ी निगरानी होगी।जिधिकारी ने फूड इंस्पेक्टर को इंगित कर कहा कि मेल में फल,फ्रूट, मिठाइओ पर कड़ी निगरानी करने को कहा।इस बैठक में उप जिलाधिकारी,सभी क्षेत्रों के क्षेत्राधिकारी, सभी थानों के थानाध्यक्ष ,विभागीय अधिकारी,कर्मचारी ,ग्राम प्रधान,सभी संप्रदाय के वरिष्ट नागरिक ,राजनीतिक दलों के लोग सामिल रहे।
0 Comments