पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज
घुघली पल्टू मिश्रा
जनपद महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा ब्राह्मण उर्फ बारीगांव पश्चिम टोला बीती मंगलवार की रात्रि घर के अंदर गमछे के सहारे फंदे से एक युवक का शव लटकता हुआ मिला जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक रुपेश शर्मा उम्र लगभग 25वर्ष अभी शादी भी नहीं हुई थी ।मृतक रुपेश शर्मा की माता व पिता बहुत छोटे पर ही दुनिया छोड़ चले गए।उस समय लगभग मृतक रुपेश शर्मा की उम्र दो या तीन साल की थी ।उस समय चाचा जनार्दन शर्मा ने देखभाल कर परवरिश किया। जब रूपेश शर्मा बड़ा हुआ तो चाचा ने बराबर खेत घर हिस्सा लगा कर दे दिया।मृतक रुपेश शर्मा अपने माता पिता का इकलौता चिराग था । आए दिन मजदूरी कर कमाता अपना भरण पोषण करता था। बीती रात मंगलवार को मजदूरी करके शाम को घर आया और खाना खा कर अंदर से दरवाजा बंद कर सो गया। सुबह देर तक मृतक रुपेश शर्मा का दरवाजा बंद देख चाचा जनार्दन शर्मा ने आवाज दी लेकिन आवाज न आने पर ,चाचा ने मकान के सलेप पर चढ़कर देखा रुपेश अपने ही गमछे से कटरैन में लगे पाइप मे फंदे लगा कर आत्महत्या कर लिया था। यह स्थिति देख चाचा जनार्दन के पैर की मिट्टी खिसक गई।मृतक रुपेश शर्मा की मरने खबर आग कि तरह फैल कर सनसनी खेज बन गई।परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची घुघली पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई में जुट गई।
इस संबंध में घुघली थानाअध्यक्ष रामचरन सरोज ने बताया कि युवक अपने घर का दरवाजा बन्द कर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया ग है।
0 Comments