राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
चितबड़ागांव बलिया। स्व जगदीश सिंह पहलवान की स्मृति में अंतर्राज्यीय चेतन प्रतियोगिता घुड़ -दौड़ का आयोजन चितबड़ागांव- बक्सर मोड़ के पास राजकीय बीज भंडार के पीछे मैदान में दूसरे वर्ष भी 26 अक्टूबर शनिवार को 1:00 बजे से किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर सुषमा शेखर पत्नी नीरज शेखर सांसद (राज्यसभा) रही। चेतन प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व अध्यक्ष बृज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। लगभग 3 घंटे समय तक चली चेतन प्रतियोगिता में 80- 85 घुड़सवारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें फरहान अहमद मोतीहारी बिहार का घोड़ा प्रथम रहा द्वितीय स्थान पर श्रीकांत पांडे तथा तृतीय स्थान पर सुरेंद्र सिंह का घोड़ा आजमगढ़ कबूतर रहा।
0 Comments