https://www.purvanchalrajya.com/

इंडियन रेड क्रास सोसायटी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर अनोखी पहल


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो 

बलिया। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस एक अक्टूबर के उपलक्ष्य में बुधवार को वृद्धाश्रम गड़वार  में डॉ योगेन्द्र दास के नेतृत्व में निःशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा का वितरण नेत्र परीक्षण अधिकारी विमल कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम सभी वृद्धजन का सम्मान करते हुए डॉ योगेन्द्र दास ने कहा कि आपकी सेवा हमारा पहला कर्तव्य है, भारतवर्ष की वैदिक परंपरा रही है कि पहले हम अपने बुजुर्गों का सम्मान करते हैं, तब जाके किसी कार्य की शुरुआत करते हैं, इसी कड़ी में आज अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सभी 50 वृद्धजनों का निःशुल्क जांच कर दवा एवं चश्मे का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक रेड क्रॉस शैलेन्द्र पाण्डेय, शैलेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, डॉ जीयुत लाल वर्मा, वृद्धाश्रम अधीक्षक अजीत कुमार, रुक्मिणी सिंह केयर टेकर, भूपेंद्र सिंह लेखाकार, सोनू, राकेश, विनोद कुमार यादव, मुकेश सिंह, सुरेश यादव, सरस्वती देवी।

Post a Comment

0 Comments