https://www.purvanchalrajya.com/

पनियरा के चंदन चाफी मे हो रहे धर्म परिवर्तन मामले में केस हुआ दर्ज



पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महराजगंज

घुघली पल्टू मिश्रा


जनपद महराजगंज के पनियरा थानाक्षेत्र के चंदन चाफी मे हो रहे धर्म परिवर्तन मामले में शनिवार को केस दर्ज दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पनियरा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा बरहवाँ नर्सरी चन्दन चाफी बोदरहीयां टोला में 24-10-2024 दिन बृहस्पतिवार को विजय साहनी पुत्र अज्ञात और उसकी धर्म पत्नी अपने घर पर गांव के तमाम महीलाओं को बुलाकर हिन्दु धर्म से ईसाई धर्म में पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे जिसकी सूचना विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता गोलू साहनी को मिला जिस पर गोलू साहनी ने तुरन्त पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने घर में मौजूद महिलाओ को बाहर निकलवाया और घर से ईसाई धर्म के किताब वाईबल को जब्त कर अपने साथ थाने ले गई जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज

किया है।

Post a Comment

0 Comments