वरिष्ठ रेल अधिकारी निर्भय नारायण की पहल पर बढ़ पीड़ितों को मिली रेड क्रास से राहत सामग्री
जनपदवासियों एवं बाढ़ पीड़ितों के प्रति सच्ची संवेदना
राजीव शंकर चतुर्वेदी
पूर्वांचल राज्य ब्यूरो
बलिया। कभी कोरोना कल में जनपद के लोगो के लिए मसीहा बने तो आज बाढ़ पीड़ितों के लिए कुछ कर गुजरने की ख्वाहिश में निर्भय नारायण सिंह आईआरटीएस वर्तमान में मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक उत्तर रेलवे के कार्यालय में एक दिन अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी आते हैं और निर्भय सिंह से आंध्रप्रदेश, तेलंगाना एवं बिहार में बाढ़ राहत सामग्री भेजने के लिए कुछ वैगन, माल ढोने वाले डब्बे भेजने का अनुरोध करते हैं। इन्ही बातों के क्रम में श्री सिंह भी उनसे चर्चा करते हैं कि मेरा गृह जनपद बलिया में विशेष रूप से बैरिया क्षेत्र घाघरा एवं गंगा दो नदी से घिरा है और बाढ़ तो वहां भी प्रति वर्ष आता है।
श्री सिंह के इस अनुरोध पर अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति के पदाधिकारियों ने बलिया के लिए 2 हजार कंबल,1हजार किचन सेट जिसमें किचन के सारे बर्तन, 4 सौ तिरपाल आदि बाढ़ राहत सामग्री उपलब्ध करवा दिया। जिसको निर्भय सिंह अपने उपस्थिति में वैगन में लोड करवाये। इतना ही नहीं निर्भय सिंह के द्वारा जिला प्रशासन बलिया से इस राहत सामग्री को जरूरतमंद लोगों तक वितरित करवाने के विषय में सार्थक वार्ता भी हुई। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जब आप बलिया से दूर रहकर इतना कर रहें हैं तो यह तो हम लोगों की ड्यूटी ही है, आप निश्चिंत रहें, राहत सामग्री का वितरण जरूरतमंदों तक अवश्य होगा। ज्ञात हो कि यह राहत सामग्री सोमवार को दिल्ली से चलकर मंगलवार को बलिया पहुंचेगी l इसकी जानकारी कोषाध्यक्ष, जिला समन्वयक शैलेन्द्र पाण्डेय द्वारा दी गई।
बताते चले कि निर्भय नारायण सिंह जैसा असामान्य व्यक्तित्व वाला अधिकारी जो पद पाने के बाद जहां लोग गांव समाज को भूल जाते है। वहीं श्री सिंह शुरू से ही जनता की सेवा करते आ रहें हैं। चाहे कोरोना काल में हॉस्पिटलस में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराना हो, गरीब कन्या के विवाह में मदद हो, ओपेन जिम हो, वृक्षारोपण हो, स्वास्थ्य शिविर हो, रक्त दान शिविर हो, बाढ़ पीड़ितों की सेवा आदि ना जाने कितने जनोपयोगी कार्य करते आ रहे है।
0 Comments