https://www.purvanchalrajya.com/

जेसीबी तथा दो पहिया वाहन में टक्कर,बाईक सवार घायल


पूर्वांचल राज्य ब्यूरो महाराजगंज

घुघली घुघली पल्टू मिश्रा

महराजगंज,शिकारपुर चौकी से महज 10 कदम आगे आज लगभग 10 बजे एन एच 730 महराजगंज के तरफ से जेसीबी घुघली को जा रही थी कि गोरखपुर की तरफ से महराजगंज को जा रहा बाईक चालक को जेसीबी अनियंत्रित होकर बाईक चालक को गंभीर रूप से टक्कर मार दिया।जिससे बाईक चालक को गंभीर चोट लगी।दुर्घटना की खबर सुनकर शिकारपुर चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह ,दीवान दिलीप यादव व दीवान अरविंद कन्नौजिया मौके पर पहुंच कर घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजकर बाइक up 53ed 7658को अपने कब्जे में ले लिए।पुलिस के द्वारा मोबाइल के जरिए परिजनों को अवगत करा दिया।घायल बाइक सवार अखिलेश पुत्र लखपति ग्राम फुलवरिया, चौरीचौरा ,गोरखपुर निवासी बताया जा रहा है। जे सी बी शिव कुमार यादव सतभरिया की बताई जा रही है।जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments